मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
The only thing I really wish to do with my life is to inspire someone. I want to touch someone’s life so much that they can genuinely say that if they have never met me then they wouldn’t be the person they are today. I want to save someone; save them from this cold, dark and lonely world. I wish to be someone’s hero, someone that people look up to. I only wish to make a change, even if it’s a small one. I just want to do more than exist.

सोमवार, 21 फ़रवरी 2011

कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन.........

ये डिग्री भी लेलो , ये नौकरी भी लेलो ,
भले  छीन  लो  मुझ  से मेरी जवानी ,
मगर मुझ को लौटा दो , वो स्कूल की कैंटीन ,
वो ब्रेक-टाइम, वो छुट्टी, वो दोस्ती, वो यारी,

कड़ी  ठण्ड  में , अपने घर से निकलना, 
ट्यूशन्स  की खातिर शहर में भटकना,
वो स्कूल में  दोस्तों  की खिल्ली उड़ाना,
टीचर्स को चिड़ाना,वो एरोप्लेन्स उड़ाना,

वो एग्जाम्स की रातों का जगना-जगाना ,
बीमारी की अप्पलीकेशन में झूठा बहाना,
वो पेपर्स की कहानी, प्रेकटीकल्स का किस्सा ,
वो  माँ  की  दुआएं , टीचर्स  का  भरोसा,

यारों के साथ वो लम्बी सी रातें,
वो दोस्तों से कैंटीन में प्यारी सी बातें,
वो हर एक दिन का लड़ना झगड़ना,
आपस में यूँही हमेशा का अकड़ना,

भुला नहीं सकता है कोई ,
वो स्कूल,वो टीचर्स,वो शरारतें,वो कहानी.

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

सैर करो बागों के , बाज़ार में क्या रखा है

सैर करो  बागों  के , बाज़ार  में  क्या  रखा  है !
क़त्ल कर दो निगाहों से, तलवार में क्या रखा है !!
-----------------------***-------------------------
निगाहों का वार क़यामत का वार होता है !
हर  एक  तीर  कलेजे  के  पार  होता  है !!
-----------------------***-------------------------
यह तो मुमकिन नहीं कि हर कोई बनाये ताजमहल !
मगर  हर  दिल  में एक  मुमताज़ महल  रहती  है !!
-----------------------***-------------------------
संग-ऐ-मर्मर की तरह साफ़, मोहब्बत हो अगर !
एक  दिन  ताजमहल  बनके  दिखा  देती  है !!
----------------------***-------------------------
लोग हर मोड़ पर रुक-रुक कर संभलते क्यों हैं !
इतना  डरते  हैं  तो  घर से  निकलते  क्यों  हैं !!
-----------------------***------------------------
तुम्हें गैरों से कब फुरसत !
हम अपने गम से कब खाली !!
चलो बस हो चुका मिलना !
ना तुम खाली,ना हम खाली !!
-----------------------***-----------------------

बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

वो तुफानो से नहीं खेला करते , जो नादाँ होते हैं

इन बेजुबां कागजों पर ही तो अफसाने बयां होते हैं !
जो लम्हें गुज़र जातें हैं, उनके बस निशां होते हैं !!


हसीं यादों के दायरों में सिमट जाती है ये ज़िन्दगी !
बस ख्वाहिशें रह जाती हैं , वो मंज़र कहाँ होते हैं !!


उनकी शिकायत है कि उन्हें हम याद नहीं करते !
अरे,उन्हें क्या याद करना,जो जिगर के पास होते हैं !!


गुज़रते हैं रोज़ इन रास्तों से कई मुसाफिर !
ये रास्ते उफ़ तक नहीं करते,वो तो बेजुबां होते हैं !!


जो हमसे टकराना चाहते हैं, क्या वो जानते नहीं !
वो तुफानो से नहीं खेला करते , जो नादाँ होते हैं !!


कुछ लोग जो हमसे बिछड़ जाते हैं,रहते तो वो दूर हैं !
पर  उनके  अहसास,हमारे दिल  के  पास  होते  हैं  !!


अपने वजूद का अब क्या साबुत दे 'विजय' !
मेरे  लफ्ज़  ही,मेरे होने का गवाह होते हैं !! 

12563 डाउन सुपरफास्ट ट्रेन कब रुकेगी

                               एक सदी से भी लम्बे रेल इतिहास में ये पहला मौका रहा, जब कोई ट्रेन जबलपुर स्टेशन को छूती हुई, बिना रुके सीधे निकल गयी. मुंबई से चलकर अलाहाबाद तक का सफ़र तय करने वाली नयी ट्रेन "12563 डाउन सुपरफास्ट" के पहिये जबलपुर स्टेशन पर पल भर के लिए भी नहीं रुके.
                               रेल बजट में नयी ट्रेन कि घोषणा के साथ ही यह उम्मीद की जा रही थी कि जबलपुर शहर को एक नयी सौगात मिलने वाली है. जब टाइम-टेबल तैयार किया गया तो जबलपुर को ही दरकिनार कर दिया गया.
                               मुंबई से शुरू होकर अलाहाबाद तक जाने वाली इस ट्रेन के स्टोपेज इस प्रकार हैं ---लोकमान्य तिलक टर्मिनस--कल्याण--नासिक--जलगाँव--भुसावल--इटारसी--कटनी--सतना--मानिकपुर--अलाहाबाद . इसमें २३ आधुनिक कोच जोड़े गए हैं .इसमें सभी कोच वातानुकूलित हैं एवं कुर्सीयान और स्लीपर, दोनों तरह कि सुविधाएं हैं . सप्ताह में एक दिन सोमवार को मुंबई से चलने वाली इस ट्रेन को जबलपुर में हाल्ट नहीं दिया गया है .  
                              जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन से बिना रुके धडधडाते हुए निकली तो यात्रियों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.   स्टापेज के मामले में जब जबलपुर को नज़र अंदाज़ करने की बात सामने आई थी तो शहर के जनप्रतिनिधि और अन्य संगठनो ने खूब हो हल्ला मचाया लेकिन आज जब सुपरफास्ट निकली तो किसी का भी अतापता नहीं था .