विज्ञानं कहता है "जीभ पे लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है,
और....ज्ञान कहता है "जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती."
जिंदगी की आधी शिकायतें ऐसे ही ठीक हो जाएँ
अगर लोग......"एक दूसरे के बारे में बोलने की जगह,
एक दूसरे से बोलना सीख जाएँ ."
हमारा अच्छा समय दुनिया को बताता है कि हम क्या हैं,
और हमारा बुरा समय हमें बताता है कि दुनिया क्या है.......
रास्ते में आने वाले पत्थरों से घबराने की बजाय हिम्मत से उन्हें पार करें,
ये पत्थर मील के पत्थर बन जायेंगे........
रास्ते में आने वाले पत्थरों से घबराने की बजाय हिम्मत से उन्हें पार करें,
ये पत्थर मील के पत्थर बन जायेंगे........