एक सदी से भी लम्बे रेल इतिहास में ये पहला मौका रहा, जब कोई ट्रेन जबलपुर स्टेशन को छूती हुई, बिना रुके सीधे निकल गयी. मुंबई से चलकर अलाहाबाद तक का सफ़र तय करने वाली नयी ट्रेन "12563 डाउन सुपरफास्ट" के पहिये जबलपुर स्टेशन पर पल भर के लिए भी नहीं रुके.
रेल बजट में नयी ट्रेन कि घोषणा के साथ ही यह उम्मीद की जा रही थी कि जबलपुर शहर को एक नयी सौगात मिलने वाली है. जब टाइम-टेबल तैयार किया गया तो जबलपुर को ही दरकिनार कर दिया गया.
मुंबई से शुरू होकर अलाहाबाद तक जाने वाली इस ट्रेन के स्टोपेज इस प्रकार हैं ---लोकमान्य तिलक टर्मिनस--कल्याण--नासिक--जलगाँव--भुसावल--इटारसी--कटनी--सतना--मानिकपुर--अलाहाबाद . इसमें २३ आधुनिक कोच जोड़े गए हैं .इसमें सभी कोच वातानुकूलित हैं एवं कुर्सीयान और स्लीपर, दोनों तरह कि सुविधाएं हैं . सप्ताह में एक दिन सोमवार को मुंबई से चलने वाली इस ट्रेन को जबलपुर में हाल्ट नहीं दिया गया है .
जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन से बिना रुके धडधडाते हुए निकली तो यात्रियों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. स्टापेज के मामले में जब जबलपुर को नज़र अंदाज़ करने की बात सामने आई थी तो शहर के जनप्रतिनिधि और अन्य संगठनो ने खूब हो हल्ला मचाया लेकिन आज जब सुपरफास्ट निकली तो किसी का भी अतापता नहीं था .
रेल बजट में नयी ट्रेन कि घोषणा के साथ ही यह उम्मीद की जा रही थी कि जबलपुर शहर को एक नयी सौगात मिलने वाली है. जब टाइम-टेबल तैयार किया गया तो जबलपुर को ही दरकिनार कर दिया गया.
मुंबई से शुरू होकर अलाहाबाद तक जाने वाली इस ट्रेन के स्टोपेज इस प्रकार हैं ---लोकमान्य तिलक टर्मिनस--कल्याण--नासिक--जलगाँव--भुसावल--इटारसी--कटनी--सतना--मानिकपुर--अलाहाबाद . इसमें २३ आधुनिक कोच जोड़े गए हैं .इसमें सभी कोच वातानुकूलित हैं एवं कुर्सीयान और स्लीपर, दोनों तरह कि सुविधाएं हैं . सप्ताह में एक दिन सोमवार को मुंबई से चलने वाली इस ट्रेन को जबलपुर में हाल्ट नहीं दिया गया है .
जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन से बिना रुके धडधडाते हुए निकली तो यात्रियों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. स्टापेज के मामले में जब जबलपुर को नज़र अंदाज़ करने की बात सामने आई थी तो शहर के जनप्रतिनिधि और अन्य संगठनो ने खूब हो हल्ला मचाया लेकिन आज जब सुपरफास्ट निकली तो किसी का भी अतापता नहीं था .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें