मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
The only thing I really wish to do with my life is to inspire someone. I want to touch someone’s life so much that they can genuinely say that if they have never met me then they wouldn’t be the person they are today. I want to save someone; save them from this cold, dark and lonely world. I wish to be someone’s hero, someone that people look up to. I only wish to make a change, even if it’s a small one. I just want to do more than exist.

बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

वो तुफानो से नहीं खेला करते , जो नादाँ होते हैं

इन बेजुबां कागजों पर ही तो अफसाने बयां होते हैं !
जो लम्हें गुज़र जातें हैं, उनके बस निशां होते हैं !!


हसीं यादों के दायरों में सिमट जाती है ये ज़िन्दगी !
बस ख्वाहिशें रह जाती हैं , वो मंज़र कहाँ होते हैं !!


उनकी शिकायत है कि उन्हें हम याद नहीं करते !
अरे,उन्हें क्या याद करना,जो जिगर के पास होते हैं !!


गुज़रते हैं रोज़ इन रास्तों से कई मुसाफिर !
ये रास्ते उफ़ तक नहीं करते,वो तो बेजुबां होते हैं !!


जो हमसे टकराना चाहते हैं, क्या वो जानते नहीं !
वो तुफानो से नहीं खेला करते , जो नादाँ होते हैं !!


कुछ लोग जो हमसे बिछड़ जाते हैं,रहते तो वो दूर हैं !
पर  उनके  अहसास,हमारे दिल  के  पास  होते  हैं  !!


अपने वजूद का अब क्या साबुत दे 'विजय' !
मेरे  लफ्ज़  ही,मेरे होने का गवाह होते हैं !! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें