हर आसमां में सितारे नहीं होते ,
हर समंदर में किनारे नहीं होते ,
हर नज़र से इशारे नहीं होते ,
हर बहार में नज़ारे नहीं होते ,
हर पार्क में फुव्वारे नहीं होते !
हर जाम के पैमाने नहीं होते ,
सभी हसीनो के दीवाने नहीं होते ,
हर गम के फसाने नहीं होते ,
हर रास्ते अनजाने नहीं होते ,
कुछ दोस्त कभी पुराने नहीं होते !
हर पत्थर चमकदार नहीं होते ,
हर फूल खुशबूदार नहीं होते ,
हर दोस्त वफादार नहीं होते ,
हर दिलबर दिलदार नहीं होते ,
हर इक लोग होशियार नहीं होते !
हर दामन में दाग नहीं होते ,
हर समुद्रतट पर झाग नहीं होते ,
हर फूल गुलाब नहीं होते ,
हर तीर दिल के पार नहीं होते ,
हर हुस्न लाजवाब नहीं होते !
इश्क में कुछ लोग बर्बाद नहीं होते ,
शहर में सभी आबाद नहीं होते ,
हर ख़त के जवाब नहीं होते ,
हर हसीनाओं के शबाब नहीं होते ,
हर नज़रों में ख्वाब नहीं होते !
bahut khub.....
जवाब देंहटाएं