मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
The only thing I really wish to do with my life is to inspire someone. I want to touch someone’s life so much that they can genuinely say that if they have never met me then they wouldn’t be the person they are today. I want to save someone; save them from this cold, dark and lonely world. I wish to be someone’s hero, someone that people look up to. I only wish to make a change, even if it’s a small one. I just want to do more than exist.

मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

फर्क

                                दोपहर का वक्त था . सूरज सर पर आग उगल रहा था . रास्ते सुनसान पड़े थे . इक्का-दुक्का वाहन सड़क पर नज़र आ रहे थे. मै उस समय एक दूकान पर खड़ा था . चूँकि दुकानदार मेरा मित्र था इसलिए यूँही काफी देर से हम दोनों आपस में गुफ्तगू कर रहे थे . 
                                इतने में एक कार आकर सड़क पर रुकी . एक व्यक्ति कार से बाहर निकला . उसने सफेद रंग का सूट पहन रखा था, आखों में काला चश्मा, चमचमाते हुए काले जूते, और होठों में सिगरेट दबी थी. वह सीधे दुकान पर आया . उसने दुकान से कुछ सामान लिया . पैसे चुकाने के लिए जैसे ही पर्स से पैसे निकाले , कि तभी एक रुपये का सिक्का, उसकी जेब से निकला और लुडकता  हुआ कुछ दूर जा गिरा . वह व्यक्ति शायद बहुत जल्दी में था, इसलिए उसने उस सिक्के को उठाने की कोशिश नहीं की . सामान लेकर वह गाड़ी में जा बैठा और वहां से निकल गया. 
                                वह सिक्का भी वहीँ पड़ा था मानो सोच रहा हो कि कैसा मेरा मालिक है , इसे मेरी कोई चिंता ही नहीं है. अभी उस व्यक्ति को गए हुए दो-चार मिनट ही हुए थे कि एक दूसरा व्यक्ति वहां आया . शक्ल से काफी गरीब लग रहा था . मैले से कपडे , सर पे गमछा बांधे हुए , कोई मजदूर था शायद.  
                                आते ही उसकी नज़र उस सिक्के पर पड़ी .  नज़रें चारों तरफ घूमी, एक पैर आगे बढ़ा, और सिक्का धीरे से पैर के नीचे छिप गया. तभी सीधा हाथ पैर खुजलाने के लिए नीचे गया और सिक्का हथेली के अंदर.  अब उस व्यक्ति ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी, शायद सोचा हो कि अगर सिक्के के मालिक ने देख लिया तो सिक्का हाथ से चला जायेगा. 
                                सिक्के ने भी सोचा होगा कि चलो कोई तो मिला जिसने मेरा मोल पहचाना .

3 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा
    इसके पहले वाले की तरह यह भी बहुत ही मजेदार लघु कथा रही.
    इसमें सिक्के को मालिक मिला उसमें मिश्राइन से मुलाक़ात हुई.
    यूँ ही लिखते रहिये.

    जवाब देंहटाएं
  2. हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं ई-गुरु राजीव हार्दिक स्वागत करता हूँ.

    मेरी इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.

    यदि कोई सहायता चाहिए तो खुलकर पूछें यहाँ सभी आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.

    शुभकामनाएं !


    "अवध टाइम्स" - ( आओ सीखें ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना )

    जवाब देंहटाएं
  3. आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
    आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
    इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
    उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.
    आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो.
    और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ "अवध टाइम्स" (Avadh Times) पर.
    यदि फ़िर भी कोई समस्या हो तो यह लेख देखें -


    वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?

    जवाब देंहटाएं